Showing posts with label shayari. Show all posts
Showing posts with label shayari. Show all posts

Thursday, July 24, 2025

हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं



हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं
बे-फ़ाएदा अलम नहीं बे-कार ग़म नहीं
तौफ़ीक़ दे ख़ुदा तो ये नेमत भी कम नहीं
मेरी ज़बाँ पे शिकवा-ए-अहल-ए-सितम नहीं
मुझ को जगा दिया यही एहसान कम नहीं
या रब हुजूम-ए-दर्द को दे और वुसअ’तें
दामन तो क्या अभी मिरी आँखें भी नम नहीं
शिकवा तो एक छेड़ है लेकिन हक़ीक़तन
तेरा सितम भी तेरी इनायत से कम नहीं
अब इश्क़ उस मक़ाम पे है जुस्तुजू-नवर्द
साया नहीं जहाँ कोई नक़्श-ए-क़दम नहीं
मिलता है क्यूँ मज़ा सितम-ए-रोज़गार में
तेरा करम भी ख़ुद जो शरीक-ए-सितम नहीं
मर्ग-ए-‘जिगर’ पे क्यूँ तिरी आँखें हैं अश्क-रेज़
इक सानेहा सही मगर इतना अहम नहीं

जिगर मुरादाबादी





Sunday, May 19, 2013

BETIYA




हर घर को जन्नत बनाती है बेटियाँ,
अपने तब्बसुम से इसे सजाती है बेटियाँ,
सुबह की पाक अजान सी प्यारी लगती है बेटियाँ,
रोते हुए बाबुल को हसाती है बेटियाँ,
जब वक़्त आता है विदाई का तो जरा जरा सा सभी को रुलाती है बेटियाँ

Tuesday, July 31, 2012

Shayari


♥ .. Mujhe na dhoond Zameen - O - Aasmaan ki gardish mein.....!!!!!!

.. ♥ .. Agar tere dil mein nahi hoon toh phir kahin bhi nahi hoon.......!!!! !!!