Thursday, July 31, 2025

लड़की के इस आखिरी जवाब में इंसानियत की सारी तारीख़ का किस्सा समा गया...

पुराने ज़माने के एक बादशाह ने गुलामों के बाजार में एक गुलाम लड़की देखी, जिसकी बहुत ज़्यादा कीमत मांगी जा रही थी।
बादशाह ने उस गुलाम लड़की से पूछा,
"आख़िर तुममें ऐसा क्या है जो सारे बाजार से तुम्हारी कीमत ज़्यादा है?"
लड़की ने कहा, "बादशाह सलामत, यह मेरी ज़हानत (समझदारी) है जिसकी कीमत मांगी जा रही है।"
बादशाह ने कहा, "अच्छा, तो मैं तुमसे कुछ सवाल पूछता हूँ अगर तुमने सही जवाब दिये तो तुम आज़ाद हो, लेकिन अगर जवाब नहीं दिए तो तुम्हें मार दिया जाएगा।"
लड़की के मंजूर करने पर बादशाह ने पूछा:
1. सबसे क़ीमती कपड़ा कौन सा है?
2. सबसे बेहतरीन खुशबू कौन सी है?
3. सबसे लज़ीज़ खाना कौन सा है?
4. सबसे नरम बिस्तर कौन सा है?
5. सबसे खूबसूरत मुल्क कौन सा है?
लड़की ने गुलामों के बाजार के ताजिर से कहा, "मेरा घोड़ा तैयार करो क्योंकि मैं आज़ाद होने जा रही हूँ.."
फिर पहले सवाल का जवाब दिया:
"सबसे क़ीमती कपड़ा किसी गरीब का वह कपड़ा है, जिसके अलावा उसके पास कोई दूसरा कपड़ा नहीं होता। यह कपड़ा फिर सर्दी, गर्मी, ईद-त्योहार हर मौके पर चलता है।"
"सबसे बेहतरीन खुशबू मां की होती है, भले वह मवेशियों का गोबर ढोने वाली मज़दूर ही क्यों न हो, उसकी औलाद के लिए उसकी खुशबू से बेहतरीन कुछ नहीं होगा।"
तीसरे सवाल के जवाब मे लड़की ने कहा, "सबसे बेहतरीन खाना भूखे पेट का खाना है। भूख हो तो सूखी रोटी भी लज़ीज़ लगती है।
दुनिया का नरम बिस्तर सबसे बेहतरीन इंसाफ़ करने वाले का होता है, जालिम को मलमल और नर्म रूई से सजाया बिस्तर भी चैन नहीं देता।"
यह कहकर लड़की घोड़े पर बैठ गई..
बादशाह, जो चकित हो रहा था, अचानक उसने चौंक कर कहा, "लड़की, तुमने एक सवाल का जवाब नहीं दिया..
"सबसे खूबसूरत मुल्क कौन सा है ?"
लड़की ने कहा, "बादशाह सलामत, दुनिया का सबसे खूबसूरत मुल्क वह है जो आज़ाद हो, जहाँ कोई गुलाम न हो और जहाँ के हुक्मरान ज़ालिम और जाहिल न हों।"


लड़की के इस आखिरी जवाब में इंसानियत की सारी तारीख़ का किस्सा समा गया...








No comments:

Post a Comment