Saturday, August 7, 2021

सामाजिक विद्वता, महात्मा गांधी.

 



जिम्मेदारी का पद संभालने के लिए जितनी आवश्यकता अंग्रेजी भाषा के ज्ञान की अथवा दूसरी बड़ी विद्वता की होती है, उससे कहीं अधिक आवश्यकता सच्चाई, शांति, सहनशीलता, दृढ़ता, समय सूचकता, साहस और व्यवहारिक बुद्धि की होती है। जिस मनुष्य में इन सुंदर गुणों का अभाव हो उसमें उत्तम कोटि की विद्वता हो तो भी सामाजिक कार्य में उसका कोई मूल्य नहीं है ।

No comments:

Post a Comment