Monday, August 23, 2021

 छोटी सोच और पैंरों की मोच मनुष्य को जीवन में आगे बढने से रोकती है।

Saturday, August 21, 2021

व्यवसाय साक्षर व्हा...

 पैशासाठी बिजनेस करायचा नसतो असं म्हटलं कि बऱ्याच जणांचं पित्त खवळतं. अस्मितेला धक्का लागला असावा अशा प्रकारे चिडचिड होते. आपण ज्या ज्या प्रकारे विचार करतोय त्याच्या अगदीच विरुद्ध कुणी विचार करतोय म्हटल्यावर तो कसा मूर्ख आहे हे सांगण्याची प्रचंड इच्छा होते, आणि ती व्यक्त केली जाते सुद्धा... २०-२५ वयाची मुलं स्टाईल मधे पैसा है तो सबकुछ है असा डायलॉग मारतातच... पण तिशीनंतर, पैसा तर मिळतोय पण तरीही समाधान लागत नाहीये, नक्की चुकतंय कुठं, असाही प्रश्न पडायला लागतो...

व्यवसाय पैशासाठी करायचाय ? मग व्यवसायच का? नोकरी पण करू शकता कि.... नोकरीमध्येही अशा कित्येक संधी आहेत जिथे महिन्याला १०-२० लाखाचे पॅकेज मिळू शकते. व्यवसायात संपुर्ण आयुष्य गेलेल्या कित्येकांना आजही एवढे उत्पन्न वर्षाला सुद्धा मिळत नाही. मग व्यवसाय हा पैशासाठीच केला जतो हा गैरसमज नाही का? सामान्यपणे आपण आसपासचे लोक काय बोलतात यावरून आपली मते ठरवत असतो. व्यवसायाच्या बाबतीतही असेच आहे. खास मोटिव्हेशनल लेक्चर्स ऐकून तर पैसा कमावण्यासाठीच व्यवसाय करायचा असतो हे आपल्या डोक्यात घट्ट बसलेलं असतं... पण खरं सांगतो व्यवसाय पैशासाठी करत नसतात... पैसा हा व्यवसायाचा अविभाज्य भाग आहे, आपण ज्यावेळी व्यवसाय यशस्वी करण्यासाठी धडपडतो तेव्हा पैसा आपोआपच आपल्याकडे यायला लागतो. तो मिळावा यासाठी धडपड करायची गरज नसते. तो आपोआपच येतो...
मग, व्यवसाय का करायचा ? व्यवसाय करायचा असतो तो स्वातंत्र्यासाठी...
व्यवसायातून आपल्याला स्वातंत्र्य मिळतं... निर्णय घेण्याचं स्वातंत्र्य, विचार करण्याचं स्वातंत्र्य, आपलं आयुष्य आपल्या मनाप्रमाणे जगण्याचं स्वातंत्र्य,भविष्य पाहण्याचं स्वातंत्र्य, भविष्य आपल्या मनाप्रमाणे घडवण्याचं स्वातंत्र्य, वेळेचा वापर करण्याचं स्वातंत्र्य, आपल्या संकल्पनांवर काम करण्याचं स्वातंत्र्य, आपला मार्ग तयार करण्याचं स्वातंत्र्य... हे स्वातंत्र्य आपल्याला व्यवसायातून मिळतं. या स्वातंत्र्यासाठी आपल्याला व्यवसाय करायचा असतो... आपला खरा विकास या स्वातंत्र्यातूनच होत असतो. फक्त पैशातून विकास होत नाही .पैशाने फक्त इमारती उभ्या राहू शकतात, त्यात समाधानाने राहण्यासाठी स्वातंत्र्य महत्वाचं असतं.
पैसा हा व्यवसायाचा परिणाम आहे... तो मिळतोच... पण पैशाला कधीच साध्य समजायचं नसतं, ते साधन असतं... आपल्या अनेक साधनांपैकी एक साधन आहे आपलं स्वातंत्र्य मिळवण्यासाठीचं... त्याला साध्य समजून वाटचाल केली तर त्यातून फक्त नैराश्य हाती येतं, कारण ते कधीच हाती ना लागणारं साध्य ठरण्याचीच शक्यता जास्त असते. तुम्हाला पैसा कमवायचा आहे, मग तुम्ही व्यवसाय यशस्वी करण्याकडे लक्ष द्या. दररोज उत्पन्नाची आकडेवारी मांडत बसाल तर आपले उद्दिष्ट साध्य का होत नाहीये या विचाराने नैराश्यात जाल. नैराश्यात गेलात कि आपोआपच बिजनेस बंद पडणार आहे... काय फायदा झाला? आता तुम्ही ग्राहक जास्तीत जास्त कसे वाढतील याकडे लक्ष द्या, ग्राहक वाढले कि नफा आपोआपच वाढणार आहे, म्हणजेच पैसा वाढत जाणार आहे. ग्राहकच पैसे घेऊन येत असतो.
वयाच्या किशी-चाळीशीनंतर नंतर बरेच जण पैसा मिळतोय पण समाधान का नाही, असा जेव्हा विचार करतात, त्यामागे हेच कारण असतं. त्यांनी पैशाला साध्य समजून काम केलेलं असत, आणि ते साध्य साधण्याच्या नादात स्वातंत्र्य गमावलेलं असतं..
व्यवसाय पैशासाठी करायचा नसतो म्हणजे पैसा कमवायचा नसतो असं नसतं, किंवा पैशाला तुच्छ लेखण्याचा प्रयत्न नसतो, तर व्यवसााचा खरा अर्थ समजावून सांगण्याचा प्रयत्न असतो.
पैसा मलाही हवाय, अगदी कित्येक स्वप्न पूर्ण करण्यासाठी खूप सारा पैसा हवाय, जो अजूनही आवाक्याबाहेर आहे. पण त्यामुळे मला नैराश्य येत नाही... कारण माझं मुख्य साध्य आहे स्वातंत्र्य... ते मी मिळवलेलं आहे. वेळेअभावी माझं काही काम राहतंय असं मला वाटत नाही, मला निर्णय घेण्याचे स्वातंत्र्य नाही असं मला कधीच वाटत नाही, मला माझ्या मनाप्रमाणे जगता येत नाहीये असं मला कधीच वाटलं नाही, याच कारण मी व्यवसायात पदार्पण करून स्वातंत्र्य मिळवलं आहे... हे स्वातंत्र्य मी टिकवून ठेवण्यासाठी सतत प्रयत्न करतोय... हे स्वातंत्र्य टिकवून, मला जो पैसा मिळेल त्यातून माझी स्वप्ने पूर्ण करणार आहे... म्हणजे मी स्वातंत्र्य उपभोगत, आणि माझी स्वप्नेसुद्धा पूर्ण करण्यासाठी झटतोय... आपलं अंतिम उद्दिष्ट हे समाधानी आयुष्य जगण्याचे असावे... हे समाधानी आयुष्य व्यवसायातून आलेल्या स्वातंत्र्यामुळे मिळतं...
मी आजघडीला मला वर्षातून जास्तीत जास्त १०० दिवस काम करायचं आहे या दृष्टिकोनातून माझी लाइफस्टाइल तयार करत आहे. मी माझं स्वातंत्र्य मिळवण्याचा प्रयत्न करत आहे. सकाळी ९ ते रात्री १२ वाजेपर्यंत ऑफिसमध्ये बसून काम करण्यात मला बिलकुल स्वारस्य नाहीये. तेच करायचं असतं तर मग मी नोकरी केली असती. विना टेन्शन पैसे मिळाला असता. पण मी माझं स्वातंत्र्य गमावलं असतं... हि माझी स्वातंत्र्याची व्याख्या आहे. प्रत्येकाची वेगवेगळी असू शकते.
पैसा कमवा भरपूर कमवा, पण ते व्यवसायाचे साध्य नाही हे लक्षात ठेऊन कमवा. व्यवसायाचं अंतिम ध्येय्य हे स्वातंत्र्य मिळवण्यासाठीच आहे हे लक्षात असू द्या. व्यवसाय मोठा करण्यासाठी प्रयत्न करा. व्यवसाय ग्राहकांनी मोठा होतो. पैसा ग्राहकांसोबत आपोआपच येतो....
व्यवसाय साक्षर व्हा...
_
© श्रीकांत आव्हाड

Thursday, August 19, 2021

झंडा फहराने के लिए ये नियम


स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ पर आप भी तिरंगा फहराने की सोच रहे हैं
तो पहले झंडा फहराने के नियमों को अच्छी तरह से जान लें।



भारत में इस मौके पर लालकिले पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हैं। इसके अलावा पूरे देश भर में तिरंगा फहराया जाता है। 26 जनवरी, 2002 को भारतीय ध्वज संहिता को बदल दिया गया था। जिससे नागरिक अपने घरों, कार्यालयों में तिरंगा फहरा सकते हैं। अपने निजी स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए संविधान द्वारा नियम कानून बनाए गए हैं। आए जान लेते हैं




स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के लिए किन नियमों का पालन करने की जरूरत है, और क्या नहीं ।




झंडा फहराने के लिए ये नियम 


नई संहिता की धारा 2 कहती है कि सभी नागरिकों को अपनी निजी संपत्ति पर तिरंगा फहराने का अधिकार है।




किसी आयोजन या निजी संगठन या एक शैक्षणिक संस्थान का कोई सदस्य तिरंगे की गरिमा और सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकता है।




राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को बढ़ावा देने के लिए, स्कूलों, कॉलेजों, खेल शिविरों और स्काउट शिविरों जैसे शैक्षणिक संस्थानों में तिरंगा फहराया जा सकता है।




स्कूलों में निष्ठा की शपथ के साथ तिरंगा  फहराना चाहिए।




क्या न करें

तिरंगे को सांप्रदायिक उद्देश्यों, ड्रेपरियों या कपड़ों के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है।




तिरंगा को सूर्यास्त से पहले तक ही फहराना चाहिए। चाहे वो कोई भी मौसम हो।




तिरंगे को जमीन पर नहीं रखना चाहिए ।




वाहन, ट्रेन, नाव और विमान के ऊपर इसे लपेट कर नहीं रखा जा सकता है।




तिरंगे को किसी दूसरे झंडे या किसी अन्य झंडे के बीच रखा जा सकता है।




तिरंगे के ऊपर फूल, माला या प्रतीकों सहित कोई भी चीज नहीं रखी जा सकती है।




तिरंगे का उपयोग उत्सव, रोसेट या बंटिंग के रूप में नहीं किया जा सकता है।




भारत में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश्वसियों में अपने राष्ट्र के प्रति प्रेम जगता है। भारतीय इस दिन भारत की आजादी की लड़ाई में देश के स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों को याद करते हैं। 15 अगस्त देश भर में मनाया जाने वाला एक राष्ट्रीय छुट्टी है। राष्ट्रीय ध्वज स्कूलों, कॉलेजों, हाउसिंग सोसाइटियों, कंपनियों, उत्सव के आयोजनों में फहराया जाता है। राष्ट्रीय झंडा एक राष्ट्रीय प्रतीक है, जिसका गलत तरीके से उपयोग नहीं किया जा सकता है। इसलिए सरकार द्वारा भारत का ध्वज संहिता बनाया गया। संहिता में गलत तरीके से झंडा फहराने पर आर्थिक दंड के साथ-साथ जेल तक होने का प्रावधान है।

125 Inspiring Mahatma Gandhi Quotes That’ll Will Change Your Life



1. “The future depends on what we do in the present.”

2. “It’s easy to stand in the crowd but it takes courage to stand alone.”

3. “Our greatest ability as humans is not to change the world, but to change ourselves.”

4. “Service without humility is selfishness and egotism.”

5. “It does not require money to live neat, clean, and dignified.”

6. “My life is my message.”

7. “Speak only if it improves upon the silence.”

8. “Satisfaction lies in the effort, not in the attainment.”

9. “Relationships are based on four principles: respect, understanding, acceptance and appreciation.”

10. “Hate the sin, love the sinner.”

11. “It’s easy to stand with the crowd. It takes courage to stand alone.”

12. “Strength does not come from physical capacity. It comes from an indomitable will.”

13. “Strength does not come from winning. When you go through hardships and decide not to surrender, that is strength.”

14. “Carefully watch your thoughts, for they become your words. Manage and watch your words, for they will become your actions. Consider and judge your actions, for they have become your habits. Acknowledge and watch your habits, for they shall become your values. Understand and embrace your values, for they become your destiny.”

15. “The enemy is fear. We think it is hate; but, it is fear.”

16. “Seek not greater wealth, but simpler pleasure; not higher fortune, but deeper felicity.”

17. “Be the change you are trying to create.”

18. “Our greatest ability as humans is not to change the world, but to change ourselves.”
19. “There are two days in the year that we can not do anything, yesterday and tomorrow.”

20. “In doing something, do it with love or never do it at all.”

21. “There are two days in the year that we can not do anything, yesterday and tomorrow.”

22. “There is a sufficiency in the world for man’s need but not for man’s greed.”

23. “Happiness is when what you think, what you say, and what you do are in harmony.”

24. “Those who know how to think need no teachers.”

25. “What barrier is there that love cannot break?”

26. “A coward is incapable of exhibiting love; it is the prerogative of the brave.”

27. “Full effort is full victory.”

28. “The best way to find yourself is to lose yourself in the service of others.”

29. “It is health that is real wealth and not pieces of gold and silver.”

30. “Honest disagreement is often a good sign of progress.”

31. “Each night, when I go to sleep, I die. And the next morning, when I wake up, I am reborn.”

32. “In a gentle way, you can shake the world.”

33. “Be the change you wish to see in the world.”

34. “The real ornament of a woman is her character, her purity.”

35. “Look at the sparrows; they do not know what they will do in the next moment. Let us literally live from moment to moment.”

36. “Man should forget his anger before he goes to sleep.”

37. “Man often becomes what he believes himself to be. If I keep on saying to myself that I cannot do a certain thing, it is possible that I may end by really becoming incapable of doing it. On the contrary, if I have the belief that I can do it, I shall surely acquire the capacity to do it even if I may not have it at the beginning.”

38. “Gentleness, self-sacrifice, and generosity are the exclusive possession of no one race or religion.”

39. “Do not judge others. Be your own judge and you will be truly happy. If you try to judge others, you are likely to burn your fingers.”

40. “To lose patience is to lose the battle.”

41. “There is nothing that wastes the body like worry, and one who has any faith in God should be ashamed to worry about anything whatsoever.”

42. “Many people, especially ignorant people, want to punish you for speaking the truth, for being correct, for being you. Never apologize for being correct, or for being years ahead of your time. If you’re right and you know it, speak your mind. Speak your mind. Even if you are a minority of one, the truth is still the truth.”

43. “A ‘No’ uttered from deepest conviction is better and greater than a ‘Yes’ merely uttered to please, or what is worse, to avoid trouble.”

44. “Knowledge gained through experience is far superior and many times more useful than bookish knowledge.”

45. “A man is but the product of his thoughts. What he thinks, he becomes.”

46. “If you want to change the world, start with yourself.”

47. “They cannot take away our self-respect if we do not give it to them.”

48. “The enemy is fear. We think it is hate but it is fear.”

49. “Happiness is when what you think, what you say, and what you do are in harmony.”


50. “To lose patience is to lose the battle.”

51. “No man loses his freedom except through his own weakness.”

52. “It’s the action, not the fruit of the action, that’s important. You have to do the right thing. It may not be in your power, may not be in your time, that there’ll be any fruit. But that doesn’t mean you stop doing the right thing. You may never know what results come from your actions. But if you do nothing, there will be no result.”

53. “My faith is brightest in the midst of impenetrable darkness.”

54. “The law of love could be best understood and learned through little children.”

55. “Truth without humility would be an arrogant caricature.”

56. “Strength does not come from physical capacity, it comes from an indomitable will.”

57. “Your action expresses your priorities.”

58. “That service is the noblest which is rendered for its own sake.”

59. “You must not lose faith in humanity. Humanity is an ocean; if a few drops of the ocean are dirty, the ocean does not become dirty.”

60. “For me, the different religions are beautiful flowers from the same garden, or they are branches of the same majestic tree. Therefore, they are equally true, though being received and interpreted through human instruments are equally imperfect.”

61. “Even if the paradise of material satisfaction, which they envisage as their final goal, were realized on earth, it would not bring mankind either contentment or peace.”

62. “To believe in something, and not to live it, is dishonest.”

63. “The difference between what we do and what we are capable of doing would suffice to solve most of the world’s problems.”

64. “When there is war, the poet lays down the lyre, the lawyer his law reports, the schoolboy his books.”

65. “I suppose leadership at one time meant muscles, but today it means getting along with people.”

66. “The real love is to love those that hate you, to love your neighbor even though you distrust him.”

67. “You must not lose faith in humanity. Humanity is an ocean; if a few drops of the ocean are dirty, the ocean does not become dirty.”

68. “Truth is by nature self-evident. As soon as you remove the cobwebs of ignorance that surround it, it shines clear.”

69. “It is unwise to be too sure of one’s own wisdom. It is healthy to be reminded that the strongest might weaken and the wisest might err.”

70. “The future depends on what you do today.”

71. “You can chain me, you can torture me, you can even destroy this body, but you will never imprison my mind.”

72. “A small group of determined and like-minded people can change the course of history.”

73. “To give pleasure to a single heart by a single act is better than a thousand heads bowing in prayer.”

74. “It is the quality of our work which will please God and not the quantity.”


75. “Nobody can hurt me without my permission.”

76. “Man becomes great exactly in the degree in which he works for the welfare of his fellow-men.”

77. “When you are right, you have no need to be angry. When you are wrong, you have no right to be angry.”

78. “Nothing has saddened me so much in life as the hardness of heart of educated people.”

79. “Nonviolence is a weapon of the strong.”

80. “If we want to reach real peace in this world, we should start educating children.”

81. “The only tyrant I accept in this world is the still voice within.”

82. “Live simply so that others may simply live.”

83. “The true measure of any society can be found in how it treats its most vulnerable members.”

84. “Our ability to reach unity in diversity will be the beauty and the test of our civilization.”

85. “Faith is not something to grasp, it is a state to grow into.”

86. “There is nothing that wastes the body like worry, and one who has any faith in God should be ashamed to worry about anything whatsoever.”

87. “The weak can never forgive. Forgiveness is the attribute of the strong.”

88. “A person who is worried about the outcome of his work does not see his goal; he sees only his opposition and the obstacles before him.”

89. “There is more to life than increasing its speed.”


90. “Earth provides enough to satisfy every man’s needs, but not every man’s greed.”

91. “Peace is not the absence of conflict, but the ability to cope with it.”

92. “Life is but an endless series of experiments.”

93. “Prayer is the key of the morning and the bolt of the evening.”

94. “Whenever you are confronted with an opponent. Conquer him with love.”

95. “Where there is love there is life.”

96. “Truth resides in every human heart, and one has to search for it there and to be guided by truth as one sees it. But no one has a right to coerce others to act according to his own view of truth.”

97. “Take care of this moment.”

98. “It’s not too late at all. You just don’t yet know what you are capable of.”

99. “Truth is one, paths are many.”



100. “Find purpose. The means will follow.”

101. “Self-respect knows no considerations.”

102. “Compassion is a muscle that gets stronger with use.”

103. “Action expresses priorities.”

104. “A man who was completely innocent offered himself as a sacrifice for the good of others, including his enemies, and became the ransom of the world. It was a perfect act.”

105. “Common sense is the realized sense of proportion.”

106. “You yourself as much as anybody in the entire universe deserve your love and affection.”

107. “The future depends on what you do today.”

108. “Whenever you have truth it must be given with love, or the message and the messenger will be rejected.”

109. “Doubt is invariably the result of want or weakness of faith.”

110. “The difference between what we do and what we are capable of doing would suffice to solve most of the world’s problems.”

111. “God has no religion.”

112. “Nothing is impossible for pure love.”

113. “True beauty consists of purity of heart.”

114. “There is no school equal to a decent home and no teacher equal to a virtuous parent.”

115. “Silence becomes cowardice when occasion demands speaking out the whole truth and acting accordingly.”

116. “Every home is a university and the parents are the teachers.”

117. “There is no ‘way to peace’, there is only ‘peace’.”

118. “I do believe that, where there is only a choice between cowardice and violence, I would advise violence. I would rather have India resort to arms in order to defend her honor than that she should, in a cowardly manner, become or remain a helpless witness to her own dishonor. But I believe that nonviolence is infinitely superior to violence, forgiveness is more manly than punishment.”

119. “Healthy discontent is the prelude to progress.”

120. “Prayer is a confession of one’s own unworthiness and weakness.”

121. “Imitation is the sincerest flattery.”

122. “To give pleasure to a single heart by a single act is better than a thousand heads bowing in prayer.”

123. “Peace is its own reward.”

124. “It is better to allow our lives to speak for us than our words.”

125. “I am a humble but very earnest seeker after truth.”

बदलेंगे युग की धारा

 बदलेंगे युग की धारा

छोटे छोटे कदमों से बनेगा संसार हमारा,

सत्य अहिंसा परम धर्म है, सदभावना है नारा,

पडौसी से अमन रहेगा, खुले विकास का द्वारा,

बदलेंगे युग की धारा, प्रेम आधार हमारा।।

व्यक्ति, समाज, राष्ट्र से आगे, बनेगी नई धारा,

जग मिलकर गाएगा, वसुधैव कुटुंबकम् प्यारा,

भय, भेद, भूख, हिंसा, नशा नहीं है मार्ग हमारा,

बदलेंगे युग की धारा, प्रेम आधार हमारा।।

सत्य वदें हम, झूठ तजें हम, आगे बढ़ते जाएं,

प्रेम, सहयोग, सहकार, करुणा का मार्ग लाएं,

इंसान में इंसानियत झलके, यह है प्रण हमारा,

बदलेंगे युग की धारा, प्रेम आधार हमारा।।

कदम से कदम मिलाकर, आगे बढ़ते जाएं,

अमन दोस्ती एकता का संदेश जग में फैलाएं,

इसी से बनकर निकलेगी, मानवता की धारा,

बदलेंगे युग की धारा, प्रेम आधार हमारा।।

सबको गले लगाते हुए, प्रेम संकल्प अपनाएं,

खुद खाने से पहले, जरुरतमंद को खिलाएं,

इसी से विकसित होगी, सच्चे जीवन की धारा,

बदलेंगे युग की धारा, प्रेम आधार हमारा।।

बूंद-बूंद मिलकर बनती है, जल की सुंदर धारा,

पेड़ संरक्षण, पौधारोपण, हरित क्षेत्र लगे प्यारा,

पर्यावरण सुरक्षा, प्रकृति समन्वय धर्म हमारा,

बदलेंगे युग की धारा, प्रेम आधार हमारा।।

 " झूठ " इसलिए बिक जाता है

                     क्योंकि

" सच " को खरीदने की सबकी

            औकात नही होती.

अंग्रेजो को भगाने गांधीजी की क्या रणनीति थी ?




उदाहरण से समझे ।




एक विदेशी कंपनी है , उस में काम करनेवाले अधिकतर सारे कर्मचारी भारतीय है । उस कंपनी का सारा का सारा हुक्का पानी कंपनी के माल की बिक्री पर निर्भर रहता है । उस कंपनी में काम करनेवाले सारे भारतीय उस विदेशी कंपनी के सच्चे वफादार रहकर तनतोड मेहनत करके उस कंपनी को फायदा पहुंचाते है । अब कोई भारतीय मूल का समझदार आदमी उस झुलमी , तानाशाह , लोगो का खून चुसने वाली विदेशी कंपनी को भारत से भगाने की ठानता है , वो सबसे पहले स्वयं उस विदेशी कंपनी का माल नही खरीद के कंपनी का बहिष्कार करता है । यही बात वो सभी भारतीयों को समझाता है । धीरे धीरे वो कंपनी में काम कर रहे भारतीय कर्मचारीयो को कंपनी की नौकरी छोडने की सलाह देता है । यदि सब रणनीति के अनुसार हुआ तो कंपनी का हुक्का पानी बंद , तो कंपनी भी बंद ।

किंतु 34 करोड की जनसंख्या को समझाना इतना सरल नही होता ।




गांधीजी की इतनी सीधी सीधी बात भी हमारे कुछ भारतीय नही समझ सके ।




अंग्रेज हमारे देश में आए थे व्यापारी बनकर , हमारे ही राजा महाराजाओ से लोन लेकर हमारे ही भारतीयो को कर्मचारी बनाकर हमे गुलाम बनाया ।




गांधीजी की स्पष्ट रणनीति थी , अंग्रेजी वस्तुओ का बहिष्कार करे , स्वदेशी वस्तुओ का स्वीकार करे, सभी भारतीय अंग्रेजो की नौकरीया छोडे.....




इस मे से कुछ लोग गांधीजी की बात मान रहे थे कुछ लोग नही मान रहे थे । किसी को गांधीजी से अहम का टकराव था तो कुछ लोग ज़िन्दगी भर अंग्रेजो के वफादार बने रहना चाहते थे . . . . .




गांधीजी अपने विचार लोगो तक पहुंचाने लोगो को समझाने , मनाने समय लेते थे , जबकि हमारे क्रांतिकारी झटके में परिणाम चाहते थे ।




केवल 50 हजार अंग्रेज पूरे भारत पर राजाओ की तरह राज करते थे ।

सोचिए ऐसा क्यों

अंग्रेजो की इस कूटनीति से तो हिटलर भी हैरान था । क्योंकि हमारे राजाओ को भारतीय जनता की परवाह नही थी, वे अंग्रेजो के साथ मिलकर बेजुबान जानवरो का शिकार करने का मज़ा लेते थे , अय्याशी करते थे । हमारे ही भारतीय अंग्रेज सरकार में बडी मात्रा में नौकरीया करते थे , हमारे स्वतंत्रता सेनानीयो को मौत के घाट उतार देते थे ।




बदले में अगर हमने भी हथियार उठा लिया होता तो हमे ही हमारे भारतीय मूल के अंग्रेजी सिपाईयो को मारना पडता । हमारा सामना करने के लिए अंग्रेज दूसरे देशो से सिपाई बुलवाकर हम लोगो का खून बहाते । वैसे भी उस वक्त अंग्रेजो का भारत की तरह बहुत सारे देशो पर कब्जा था । ये क्रांति हमे कितनी सफलता दिलवाती ?




वैसे भी नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंग्रेजो के खिलाफ जापान और हिटलर से सहायता तो ली थी , आखिर में नतिजा क्या आया ? अंग्रेजोने अपने सहयोगी देश की मदद से जापान और जर्मनी को दूसरे विश्व युद्ध में हराया और नेताजी के 30 हजार से भी ज्यादा सिपाईयो को बंदी बना दिया , फिर उन सिपाईयो का केस पंडित नेहरूजी ने लडा ।




रक्तरंजित क्रांति के लिए बहुत थोड़े से लोग तैयार होते थे , हथियारो का जुगाड करने बहुत सी अनीति अपनानी पडती थी ।

दूसरी ओर स्वदेशी चरखा चलाकर अंग्रेजी राज को खूल्ली चुनौती दी जाती थी , चरखे के कारण ब्रिटन के लंकाशायर और मैनचेस्टर शहर की कपडा मिलो में ताले लग गए थे ।

( दुःख की बात तो यह है की आज वही स्वदेशी के प्रतीक चरखे का मज़ाक उडाया जाता है ! ! )




क्रांतिकारीयो को कुचलने के लिए अंग्रेजो के पास गोलाबारुद था , फांसी के फंदे थे , मगर गांधी की आंखो में आंखे डालकर बात करे वैसा सत्यवादी नही था . . . .




यदि रक्तरंजित से ही आजादी मिलनी होती तो वैसी आजादी हमे 1857 में ही मिल जाती . . . . . .

1857 में जितना जान - माल का नुकसान हमने अंग्रेजो का किया था उतना नुकसान तो अंग्रेजो को कभी नही हुआ।




1857 में क्या हिंदू , क्या मुसलमान , क्या सिख ? सभी मिलकर टूट पडे थे अंग्रेजो पर . . . .




1857 में जितने हथियार अंग्रेजो के पास थे उनसे कही ज्यादा हथियार हमारे राजा महाराजाओ के पास थे ।




फिर भी अंग्रेज भारत छोड़कर नही गए । वैसे भी 1857 का वो विद्रोह देशस्वातंत्रता हेतु नही बल्कि हिंदु मुसलमानो का अंग्रेजो द्वारा गाय और सुअर की चरबी चखवाकर धर्मभ्रष्ट के विरुद्ध किया गया विद्रोह था ।

अंग्रेज राजाओ के साम्राज्य हडप कर रहे थे , राजा अपने साम्राज्य को बचाने 1857 के सैनिक विद्रोह में शामिल हुए ।




19 वी सदी आते-आते हमारे ज्यादातर राजा अंग्रेजो के साथ मिल गए , सारे हथियार हमारे स्वातंत्रता सेनानी के खून से रंगने लगे । 1935 आते आते अंग्रेज भारत में हिंदू - मुस्लिम - सिख - दलित के बीच जमकर आग लगा चुके थे । ऐसी नफरत की आंधी में सबको शांति का पाठ पढाना मतलब अपनी जान गवाहना . . . . .




गांधीजी कोई एक जाती एक वर्ग के नेता नही थे । वे सबके हित के बारे में सोचते थे ।




देश की आजादी में बहुत सारा बलिदान है , उन बलिदानो को शत् शत् नमन भी करते हैं ।

आजादी हिंसा से तो कतेह नही आई । ब्रिटन दोनों विश्व युद्ध विजेता देश था , भारत की हिंसात्मक बगावत कुचलना उनके बांये हाथ का खेल था । किंतु गांधीजी ने कभी ये नही कहा की आजादी मैंने दीलवाई । वे तो देश आजाद होने के बाद भी बुड्ढापे में लोगो के बीच नफरत की आग बुझाने का काम करते रहे ।




भगतसिंह , चंद्रशेखर आजाद , नेताजी सुभाषचंद्र बोस के विचार भले ही अहिंसा से अलग थे किंतु वे लोगो में देशभक्ति की भावना गांधीजी के कारण जागी । वे लोगो ने अपने प्राणो की आहुति दी मगर गांधी के विरुद्ध एक शब्द नही कहा ।




दूसरी ओर आजकल का नौजवान देश के लिए अपने नाखून कटवाने जीतना भी बलिदान नही देता वो आज गांधी जैसे महात्मा को गालीया देता रहता है ।
देश का दुर्भाग्य . . . . .

Saturday, August 7, 2021

सामाजिक विद्वता, महात्मा गांधी.

 



जिम्मेदारी का पद संभालने के लिए जितनी आवश्यकता अंग्रेजी भाषा के ज्ञान की अथवा दूसरी बड़ी विद्वता की होती है, उससे कहीं अधिक आवश्यकता सच्चाई, शांति, सहनशीलता, दृढ़ता, समय सूचकता, साहस और व्यवहारिक बुद्धि की होती है। जिस मनुष्य में इन सुंदर गुणों का अभाव हो उसमें उत्तम कोटि की विद्वता हो तो भी सामाजिक कार्य में उसका कोई मूल्य नहीं है ।

गांधीजी का ईश्वर




       "मैं सत्य का एक विनम्र शोधक हूं। इसी जन्म में आत्मसाक्षात्कार के लिए मोक्ष प्राप्त करने के लिए आतुर हूं।

            करोड़ों गूंगी जनता के हृदय में बसे ईश्वर के सिवाय मैं और किसी ईश्वर को नहीं जानता। लोग अपने अंदर ईश्वर को पहचानते नहीं। मैं पहचानता हूं। इन लाखों-करोड़ों लोगों की सेवा के द्वारा मैं सत्य रुपी  परमेश्वर की पूजा करता हूं।"  महात्मा गांधी